तामिलनाडु में भी इस महीने विधानसभा चुनाव होना है. तामिलनाडु की सभी विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. साथ ही आरोप – प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है.
इसी बीच आज गृहमंत्री अमित शाह ने तामिलनाडु के तिरुक्कॉयिलु में चुनावी रैली को संबोधित किया और कहा कि तामिलनाडु में फिर एक बार एनडीए की सरकार बननी तय है. तामिलनाडु में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और डीएमके को निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस और डीएमके का मतलब है भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, जमीन हड़पना, अपने बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना.
इसके साथ ही शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग अब जल्लीकट्टू की बात कर रहे है पर ये ही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में जल्लीकट्टू पर बैन लगाने की घोषणा की थी. तामिलनाडु की रैली आज शाह ने जमकर कांग्रेस और डीएमके को घेरा और पिछेल पांच वर्षों में तामिलनाडु सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.