इस साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी – अपनी कमर कस ली हैं. बंगाल में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी टीएमसी और भाजपा के बीच दिख रहा हैं पर फिलहाल स्पष्ट रूप से ये कह पाना कठिन हैं कि बंगाल की सत्ता इस बार किसके हाथों में जाएगी. इन सब के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वार एक – दूसरे को घेरने का सिलसिला भी लगातार जारी हैं जहां इस कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने हावड़ा में वर्चुअली एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से नेता टीएमसी का साथ छोड़ रहे हैं उससे चुनाव बाद दीदी अकेली रह जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले गई हैं. शाह ने ममता पर बंगाल को पिछे ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़ कर गए थे ममता बनर्जी ने बंगाल को उससे भी नीचे गिराने का काम किया है इसलिए ममता जी आपको बंगाल की जनता कभी माफ नहीं कर सकती. इसके अलावा भी गृहमंत्री अमित शाह ने हावड़ा की रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की ममता सरकार को जमकर निशाने पर लिया.