शुक्रवार को अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए साफ कहा है की वह अपने यहां पर मौजूद सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे। बता दें अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन (Wendy Sherman) 7-8 अक्टूबर को पाकिस्तान में अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।
वहीं इस आधिकारिक मुलाकात से पहले ही अमेरिका द्वारा लगाई लगी पाकिस्तान को फटकार का पाकिस्तान पर क्या असर होता है यह तो आने वाले दिनों में ही देखने को मिलेगा। बहरहाल अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने कहा, ‘हम आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ एक मजबूत साझेदारी चाहते हैं। हम बिना किसी भेदभाव के सभी आतंकियों और आतंकवादी समूहों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।’
अपनी यात्रा के पहले पड़ाव स्विट्जरलैंड में अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमारे दोनों देश आतंकवाद के संकट से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और हम सभी क्षेत्रीय और वैश्विक आतंकवादी खतरों को खत्म करने के लिए सहयोगात्मक कदमों की उम्मीद करते हैं।’ गौरतलब हो की इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने भी पाकिस्तान को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा था की,
हम लंबे समय से पनाहगाहों के संबंध में पाकिस्तान के साथ अपनी चिंताओं को लेकर बहुत ईमानदार रहे हैं। ये पनाहगाह सीमा पर उनकी तरफ हैं और ये चिंताएं आज भी बरकरार हैं। उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान का पड़ोसी होने के नाते पाकिस्तान के पास निश्चित रूप से दुनिया के उस हिस्से में आतंकवाद को लेकर कुछ समानताएं और जिम्मेदारियां हैं।