अगर हम ये कहे कि वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी समस्या कोरोना महामारी यानि कोविड – 19 है तो शायद गलत नहीं होगा क्योकि इस महामारी ने पुरी दुनिया को परेशान कर रखा हैं.
कोरोना को जल्द से जल्द जड़ से समाप्त करने के लिए कोरोना टीकाकरण का अभियान भारत सहित दुनिया के कई देशों में वर्तमान में चल रहा है. अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और चीन समेत कई यूरोपीय देश कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से कर रहे है.

बात अगर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की करे तो अमेरिका में अब तक 3.60 करोड़ लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है और इसी के साथ अमेरिका फिलहाल इस लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है.
वही इस सूची में दूसरा नाम ब्रिटेन तो जहां इंग्लैंड में अब तक 1.14 करोड़ लोग कोरोना का टीक लगवा चुके है. लेकिन कोरोना वैक्सीनेशने के मामले में यूरोप के कुछ देश पिछे रह गए है जबकि इन देशों की गिनती अमीर देशो में होती है.

हैरानी की बात तो ये है कि वे टॉप-5 देशों की लिस्ट में भी नहीं हैं. गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में पिछे रहने के कारण यूरोपीय यूनियन की हाल ही में आलोचना भी की गई थी.