अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजॉन आपके लिए शानदार आफर्स लेकर आया है. दरअसल अमेजॉन पर आज यानी कि 22 फरवरी से फैब फोन फेस्ट शुरू हो चुका है
जहां इस फोन सेल में कई मोबाइल पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर इस सेल के लिए एक माइक्रो पेज बनाया गया है जिससे पता चला है कि सेल में टॉप सेलिंग स्माटफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है .
आपको बता दें ऐमेज़ॉन किए सेल 25 फरवरी तक चलने वाली है और इस फोन सेल में रेडमी, सैमसेंग, ओपो, ऑनर, और यहां तक की आइफोन जैसे पॉपुलर ब्रैंड पर भी 40 तक की प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा लोग फोन के अलवा अन्य एसेसरीज पर भी 40 परसेंट का छूट पा सकते है. तो जल्दी करे कहीं अमेजॉन द्वारा दिया जा रहा ये मौका कही आपके हाथ से छूट न जाए.