हाल ही में शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। दरअसल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर माता पिता बनने वाले हैं जहां इस बात का ऐलान आलिया भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पर किया है आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।
आलिया भट्ट ने अपना अल्ट्रासाउंड करवाते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा हमारा बच्चा…. जल्दी आ रहा है। वह इस तस्वीर के सामने आने के बाद रणबीर कपूर और आलिया के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर बधाई देने का भी दौर जारी है।