बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को कोरोना हो गया है जहां इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। यही वजह है कि वे कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि इस फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के रुप में आमंत्रित किया गया है। अक्षय कुमार इस फिल्म फेस्टिवल में जाने वाले थे लेकिन खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण अब उन्होंने इस फिल्म फेस्टिवल में जाना कैंसिल कर दिया है। अक्षय कुमार ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ट्वीट करके दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, वास्तव में कान्स 2022 पर इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था लेकिन दुखद रूप से मैं कोविड के परीक्षण में सकारात्मक पाया गया हूं।
अक्षय ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे अभी आराम करना चाहिए। आपको और आपकी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। बात अगर अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी की करें तो वे अपनी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है। इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आएंगी जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। ये फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ReplyForward |