पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है और इस बार के बंगाल चुनाव में सीधा मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच दिख रहा है. इसके अलावा वाम दल और कांग्रेस का गठबंधन भी चुनाव की तैयारियों में लगा है.
इन सब के बीच हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन की पार्टी AIMIM भी बंगाल में चुनाव लड़ेगी. हालांकि पार्टी ने ये अभी स्पष्ट नहीं किया है कि 294 सीटों वाली बंगाल विधानसभा में से वो कितने सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. हाल ही में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी को बंगाल में रैली करने की इजाजत नहीं मिली थी जिस पर AIMIM ने ममता सरकार को जमकर घेरा था.
इसी बीच अब AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि “एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जहां तक इसका सवाल है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो मैं इस बारे में 27 मार्च को सागरदिघी में एक जनसभा में बोलूंगा. आपको बता दे कि बंगाल में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा जिसकी तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जोरों पर है.