हाल ही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड फ्लोरिडा में ट्रम्प गोल्फ खेलकर या अन्य कार्यो को कर अपना समय बिता रहे है और वे आम जनता के बीच न के बराबर जा रहे है. लेकिन इसी बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बार फिर से अगले सप्ताह सार्वजनिक रूप से नजर आने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप फ्लोरिडा में सीपीएसी में भाग लेंगे.
साथ ही बताया गया है कि इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डेसांटिस और कई अधिकारी और रिपब्लिकन पार्टी के कई नेता मौजदू रहेंगे. बताया जा रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस दौरान भाषण भी देंगे. सूत्रों की माने तो इस कांफ्रेस के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के भविष्य पर बात कर सकते है. साथ ही इस दौरान वे अमेरिका के राष्टपति जो बाइडन को भी अपने भाषण के दौरान कई मुद्दों को लेकर घेर सकते है.