अफगानिस्तान में बुधवार को तेज भूकंप आया जिसमें 250 से अधिक लोगों के मौत की खबर है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में 6.1 मेग्नीट्यूड के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही अफगानिस्तान में आए इस तेज भूकंप में 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
बताया गया है कि साउथ ईस्टर्न सिटी खोस्त से करीब 44 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए।अफगानिस्तान में आए इस भूकंप को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि अफगानिस्तान में आए बुधवार को तेज भूकंप ने ढाई सौ से अधिक लोगों की जिंदगी छीन ली है। अफगानिस्तान में आए इस तेज भूकंप के झटके पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए जाने की खबर सामने आ रही है।ReplyForward