अफगानिस्तान में हिली धरती, मार्च में तीसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

पड़ोसी देश अफगानिस्तान में गुरुवार को सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर महसूस किए गए। अफगानिस्तान में भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए। अफगानिस्तान में आए इस भूकंप के झटके को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही और इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 285 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बताया गया है।

मिली खबर के मुताबिक इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इस महीने में यह तीसरी बार है जब आप गाने स्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 7 मार्च की देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर राजधानी काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था जिसका केंद्र धरती के 136 किलोमीटर गहराई में था। इसके अलावा इसी महीने की 2 तारीख को अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में ही दोपहर में 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था और अब 9 मार्च को अफगानिस्तान में 4.7 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया है।

बता दे कि अफगानिस्तान में आए इस भूकंप आने को लेकर  सोशल मीडिया पर भी चर्चा का दौर इस समय जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले टर्की और सीरिया में इस साल 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप आया था जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। टर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप भूकंप से जानमाल का नुकसान हुआ था। इस दौरान टर्की की मदद के लिए भारत ने भी मदद भेजी। टर्की में आए भूकंप में 45000 लोगों की मौत हो गई बता दें कि पिछले महीने टर्की में भूकंप की तीव्रता 7.8 थी।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending