NEET परीक्षा हेतू एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज समाप्त हो सकता है. 17 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए एडमिट कार्ड आज यानि 11 जुलाई को घोषित किए जाने की खबर मीडिया रिपोर्टस के हवाले से सामने आ रही है. परीक्षा में अब ज्यादा दिन का वक्त नहीं बच गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
इस बार नीट परीक्षा का आयोजन इस बार देश के 546 शहरों में होगा साथ इस परीक्षा का आयोजन देश से बाहर 14 शहरों में भी किया जाना है. ऑफलाइन मोड पर होने वाली इस परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है. ऐसे में वे छात्र जो इस बार नीट परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वह नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.