टेलीकॉम सेक्टर में पैर पसारने की तैयारी में अडानी ग्रुप, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेने की खबर

आने वाले समय में भारत में लोग 5G सेवा का आनंद लेंगे जिसके लिए तैयारी शुरू है. टेलीकॉम कंपनियां अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई है. 26 जुलाई को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होने जा रही है जिसको लेकर इस समय टेलिक़म जगत में चर्चा का माहौल तेज है. इसी बीच सूत्रों की माने तो 5G स्पेकट्रम की नीलामी में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, के अलावा गौतम अडानी की अदानी ग्रुप भी भाग ले सकती है. दरअसल, रिपोर्टस की मानें तो अदानी समूह अब टेलीकॉम सेक्टर में पैर जमाने की सोच रहा है जिसके लिए अदानी समूह द्वारा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया गया है. हालांकि इस को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन सूत्रों की मानें तो अदानी ग्रुप द्वारा इसके लिए आवेदन किया गया है.

वहीं अदानी ग्रुप के 5G स्पेकट्रम की नीलामी के लिए आवेदन करने और टेलिकॉम फिल्ड में उतरने को लेकर टेलिकॉम सेक्टर में फिर से टैरिफ वार शरु होने की संभावना जताई जा रही है. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के मद्देनजर जारी जानकारी के मुताबिक 5G स्पेक्ट्रम में भाग लेने वाली किसी भी नई कंपनी को यूनिफाइड लाइसेंस लेना होगा जिसके जरिए देश के किसी भी भाग में एक्सेस सर्विस मोबाइल या डाटा सर्विस प्रदान करना होगा. बता दे कि यूनिफाइड लाइसेंस केवल भारतीय कंपनियों को ही दी जाएगी. ऐसे में अगर कोई विदेशी कंपनी यूनिफाइड लाइसेंस प्राप्त करना चाहती है तो उसे देश में अपनी नई कंपनी बनानी होगा या फिर भारत की किसी कंपनी का अधिग्रहण करना होगा.

अगर बात इसकी की जाएगी अदानी ग्रुप में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है या फिर नहीं तो यह बात 12 जुलाई को स्पष्ट हो जाएगी. दरअसल, 12 जुलाई को 5G स्पेक्ट्रम में नीलामी के लिए आवेदन देने वाले टेलीकॉम कंपनियों के नाम सार्वजनिक किए जाने की खबर सामने आई है. 

ReplyForward

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending