माल्मो समिट को संबोधित करेंगी आप विधायक आतिशी

दिल्ली के कालकाजी विधानसभा से आप विधायक आतिशी एक बार फिर वैश्विक मंच पर “दिल्ली मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस” को साझा करने जा रही हैl दरअसल, आतिशी को स्वीडन के माल्मो शहर में आयोजित होने जा रहे माल्मो समिट: आईसीएलईआई वर्ल्ड कांग्रेस 2021-22 में चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया हैl इस समिट में विधायक आतिशी शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की उपलब्धियों और सरकार द्वारा सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट के लिए उठाये जा रहे महत्वपूर्ण क़दमों के बारे में बताएंगी l 

आतिशी 13 मई को माल्मो समिट में 63 से अधिक देशों आए मेयर व प्रतिनिधियों को दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में अपनाए जा रहे नवाचारों के बारे में बताएंगी कि कैसे दिल्ली सरकार की नीतियों ने लाखों आम लोगों के जीवन को आसान बनाने का काम किया है। इस कार्यक्रम को लेकर विधायक आतिशी ने कहा कि, स्वीडन में वर्ल्ड कांग्रेस के मंच पर दिल्ली गवर्नेंस मॉडल को पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत करना मेरे लिए गर्व की बात है| 

उन्होंने कहा कि यह सरकारों के लिए एक दूसरे से सीखने और दुनिया भर के लोगों को उन नीतियों के माध्यम से मदद करने का एक बड़ा अवसर है जो पर्यावरण और लोगों की जरूरतों से जुड़ी हुई है। बता दे कि ICLEI 2500 से अधिक लोकल व रीजनल सरकारों का एक नेटवर्क है जो सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट के लिए प्रतिबद्ध है। आप विधायक आतिशी ICLEI की वाईस-प्रेसिडेंट हैं। आपको बता दे कि आतिशी को पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भी चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था l

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending