बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान की अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है और फिल्म के टेलर के सामने आने के बाद से ही सिनेमा प्रेमियों का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. लोगों को बस इंतजार है तो इस फिल्म के रिलीज होने का ताकि लोग अपने परिवार और अपने चाहने वाले तथा दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखने सिनेमा घर पहुंचे। इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो कि आपको खुश कर देगी.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तआ आमिरकी मूवी लाल सिंह चड्ढा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी। रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म अक्टूबर के पहले या फिर दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। बता दें कि आजकल बड़ी संख्या में लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं और अगर ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है तो वैसे दर्शक जिन्हें सिनेमा घर पहुंच कर फिल्म देखने का समय नहीं मिल पाता है वे घर बैठे ही आमिर की इस मूवी को देख सकेंगे. गौरतलब है कि आमिर खान काफी दिनों के बाद फिर से एक बार बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं जिसको लेकर एक्साइटमेंट भी काफी ज्यादा बना हुआ है.