बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का आज जन्मदिन है जहां इस मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी है। आमिर खान के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस ने उन्हें विश किया है। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनका पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। बता दे कि आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन फिल्म निर्माता थे। बात अगर आमिर खान की करें तो आमिर खान ने बॉलीवुड में फिल्म “कयामत से कयामत तक” से दस्तक दी थी और उनकी यह फिल्म खूब पसंद की गई थी।
इस फिल्म का गाना पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा आज भी लोग गुनगुनाने से पीछे नहीं हटते। यह गाना काफी फेमस हुआ था। आमिर खान ने अपनी फिल्म में एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। हाल ही में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा सामने आई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन आमिर खान ने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की है जिसमें पीके, दंगल जैसी कई हिट फिल्में है।
आमिर खान कम मूवी करते हैं या फिर कहे कि 2 से 4 साल में एक ही फिल्म करते हैं लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं। आमिर खान के जन्मदिन पर आज उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर सभी तरफ से आने वाली शुभकामनाओं के लिए आमिर खान ने अपने चाहने वालों का धन्यवाद किया है।