कोरोना की चपेट में आए आमिर खान, अपने घर पर क्वारंटीन में है अभिनेता

कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के फिर 47 हजार से अधिक मामलों ने दस्तक दी है. वहीं जब से कोरोना स्टार्ट हुआ तब से अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज को भी कोरोना हो चुका है. हाल ही में अभिनेता मनोज वाजपेयी को भी कोरोना हो गया था. महराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और इसके कारण ही राज्य के कई शहरों में पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है.

इसी बीच अब बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी कोरोना हो गया है और वे फिलहाल अपने घर में क्वारंटीन में है. अभिनेता के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मिस्टर आमिर खान कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं और वो घर पर सेल्फ क्वारंटीन में हैं और सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रहे हैं. इसके साथ ही आमिर के प्रवक्ता ने कहा कि आमिर पूरी तरह ठीक हैं और वह सभी लोग जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हों, कृपया जरूरी सावधानी बरतें और अपना टेस्ट करवाएं.

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending