आम आदमी पार्टी ने पंजाब जीतने के बाद अब आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव पर पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है. आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही पार्टी को उम्मीद हैं कि वो आगामी विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी. आम आदमी के पार्टी के नेता आपको आने वाले विधानसभा चुनाव में कई सीटें जीतने का दावा करते हुए भी दिख जाएंगे. ऐसा इसिलिए भी हैं क्योकि आम आदमी पार्टी चुनावों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिससे आप नेताओं के होसले बुलंद हैं.
बात अगर गुजरात की करे तो गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रभारी संदीप पाठक ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में तो यहां तक कह दिया अगर गुजरात में अभी चुनाव कराएं जाए तो आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब होगी. गुजारात आप प्रभारी संदीप पाठक ने कहा कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि गुजरात में लोग आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के तौर पर देख रहे है क्योकि लोग कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से परेशान हो चुकी है.