नोएडा के सेक्टर 121 के एक ओयो होटल की पांचवी मंजिल से कूदकर एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली ।खुदखुशी से पहले पिता को मैसेज करके सुसाइद का कारण बताया-
ये घटना नोएडा सेक्टर 121 का है जहां एक 20 साल की कुमारी शेफाली नाम की छात्रा जो की दिल्ली के मयूर विहार कॉलोनी की रहने वाली थी वो मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-121 में मौजूद टाउन हाउस ओयो होटल में आकर रुकी थी। छात्रा ने मंगलवार शाम को अपने होटल के कमरे की पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी। उसने खुदकुशी से पहले अपने पिता को मोबाइल फोन पर एक मैसेज भी भेजा था, जिसमें उसने लिखा था कि एक लड़का उसे परेशान करता है ’दिल्ली का रहने वाला रोबिन नाम का एक युवक है जो कि उसे परेशान कर रहा है, इस लड़के से परेशान होकर वो मजबूरन आत्महत्या कर रही है।
नोएडा पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है, और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला यानी अबेटमेंट टू सुसाइड का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही ।