ये मामला वाशिंगटन से सामने आया है। जहां एक बहन ने सरोगेसी के जरिए अपने बड़े भाई के पांचवें बच्चे को जन्म दिया है। खबर के मुताबिक, एक शख्स के पहले से ही चार बच्चे थे, लेकिन उसे एक और बच्चे की चाहत थी। इस शख्स को ऐसा लगता था कि पांचवें बच्चे के आ जाने से उसका परिवार पूरा हो जायेगा।
जनवरी 2021 में हिल्दे पेरिंगरे ने अपने 35 वर्षीय भाई इवान शेली और उसकी 33 साल की पत्नी केल्सेय के पांचवें बच्चे को जन्म दिया।
बच्चे थे, लेकिन उसे एक और बच्चे की चाहत थी। उसे ऐसा लगता था कि 5 वे बच्चें के आ जाने से उसका परिवार पूरा हो जायेगा। हालांकि, मेडिकल प्रॉब्लम के वजह से उसकी पत्नी पांचवें बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी। ऐसे में अपने सगे भाई की इच्छा को पूरी करने के लिए 27 साल की बहन हिल्दे पेरिंगरे जो कि पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं उसके बाद भी भाई के इस इच्छा को पूरा करने के लिए इतना बड़ा फैसला लिया।
उनकी बेहन ने सरोगेसी के जरिए प्रेग्रेंट होने का फैसला लिया। सरोगेसी की मदद से उन्होंने अपने भाई के 5 वे बच्चे ko जन्म दिया और वो पांचवा बच्चा देने में सफल रहीं।