चीन के वुहान शहर से फैले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में जारी है. हां ये जरूर है कि कोरोना के मामले अब भारत सहित दुनिया के कई देशों में कम आ रहे है. बात अगर भारत की करे तो भारत में कोरोना के केस कभी कम तो कभी ज्यादा सामने आ रहे है.
बात अगर पिछले 24 घंटे की करे तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,110 नए मामले सामने आए है तो वहीं पिछेल 24 घंटे में कोरोना कारण देश में 78 लोगों की मौत हो चुकी है. इन आकड़ो के सामने आने के बाद अब इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1, 08, 47,304 हो गए हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण हुई 78 लोगों की मृत्यु के बाद भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या अब 1 लाख 55000 से ज्यादा हो गई हैं. इन सब के बीच कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे है

जहां अब तक देश में कोरोना के 1,05, 48,521 मरीज स्वस्थ हो चुके है. गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से शुरू हो गया जिसके तहत पहले फेज में अब तक 62 लाख से अधिक स्वास्थयकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
इसके साथ ही सरकार द्वारा देश के नागरिको को कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील का सिलसिला भी लगातार जारी है.