आंधप्रदेश से आज दुखद घटना सामने आई. दरअसल, राज्य के एलुरू जिले के एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग जाने के कारण 6 लोगों की जान चली गई तो वहीं इस धटना में 1 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि मसुनुरू मंडल के अक्किरेड्डी गुडेम में पोरस केमिकल फैक्टरी में गैस लीक होने से धमाके के साथ रिएक्टर फटने से आग लग गई जिसके बाद चारो ओर अफरातफरी का माहौल हो गया.
इस घटना में घायल हुए 13 लोगों को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने इस दुर्धटना पर दुख जताते हुए जान गवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना वयक्त किया है. इसके साथ ही इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 25 लाख की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रूपये की राशी दी जाएगी.