भारत और श्रीलंका के बीच T20 मैच की सीरीज का दूसरा T20 मैच आज खेला जाएगा। आज का ये मैच पुणे में खेला जाएगा। बात अगर भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले T20 मैच की करें तो भारत ने पहला t20 मैच 2 रनों से जीता है। पहले टी20 में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम फॉर्म में नजर आ रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आज का मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज में भारत पहले मैच में जीत दर्ज कर चुका है अगर भारत आज का मैच भी जीतने में सफल रहता है तो भारत यह सीरीज जीत जाएगा। श्रीलंका की टीम भी काफी फॉर्म में नजर आ रही है। हालांकि श्रीलंका की टीम ने पिछला मैच 2 रनों से गंवा दिया लेकिन श्रीलंका की टीम का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा पहले T20 मैच में रहा। बात अगर श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की करें तो T20 सीरीज में कप्तानी की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है तो वही इंसान की पर विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
इसके अलावा टीम में ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, इमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार शामिल हैं। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की शृंखला का दूसरा T20 मैच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
अगर आप भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रहे दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार मोबाइल एप पर भी देखी जा सकती है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी आज के मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
ReplyForward
|