हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में 150 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है और इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगती नजर आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है।
बात अगर इस फिल्म करें तो इस फिल्म ने अपने रिलीज के 16वें दिन 15 लाख का कारोबार किया था। इसके साथ ही अब फिल्म के रिलीज के 17 दिन भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जहां फिल्म ने तीसरे रविवार को 12 करोड़ रूपये का बिजनेस किया।
बता दें कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा टच करने ही वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अब तक कुल 199 .47 करोड़ा का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार में है और इस फिल्म को आई ओपनर भी बताया जा रहा है।
यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म को लेकर विवाद भी देखने को मिला जहां देश के कई राज्यों में इस फिल्म पर बैन लगा दिया था। लेकिन अब यह फिल्म देश के अधिकतर राज्यों में सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है।
बता दे किस फिल्म को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस फिल्म पर से पश्चिम बंगाल में बैन हटा दिया गया है। इस फिल्म में दिखाई गई कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
लोग अपने परिवार वालों के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं और फिर लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है। साथ ही अन्य कलाकारों की एक्टिंग को भी दर्शकों ने सराहा है।
ReplyForward
|