डीटीयू में बनकर तैयार हुए 2 नए हॉस्टल कई सुविधाओं से हैं लैस, जानिए क्या हैं खास ?

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू),रोहिणी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस 12 मंजिला 2 नए हॉस्टल तैयार किए गए है| नवनिर्मित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम बॉयज हॉस्टल और वीरांगना लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल से 1,000 स्टूडेंट्स यहां मौजूद अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगेl बुधवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका उद्घाटन कियाl इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार में आने के बाद से ही हमारा उद्देश्य अपने उच्च शिक्षा संस्थाओं को बेहतर बनाते हुए सपने स्टूडेंट्स को वर्ल्ड-क्लास शिक्षा व सुविधाएं मुहैया करवाना हैl

स्टूडेंट्स को बेहतर हॉस्टल सुविधाएं देना इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैl उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए नीतियां बनाना और शिक्षा सुविधाओं के लिए धन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन देश के बेहतर भविष्य और बेहतर अर्थव्यवस्था की नींव रखना शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी है। सिसोदिया ने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी एडमिशन की जरूरत पूरा कर रही है और सिर्फ डीटीयू में ही पिछले 7 साल में सीटों की संख्या 6,000 से बढ़कर 15,000 हो गई हैl साथ ही उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का एक और बड़ा काम प्रॉब्लम सॉल्वर तैयार करना हैl उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डीटीयू विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है, जिसके कारण यह विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ये आगे बढ़ रहा है।

बता दे कि 12 मंजिला डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम बॉयज हॉस्टल में 107 कमरे है जिसमें 321 स्टूडेंट्स रह सकते हैl वही वीरांगना लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल में कुल 227 कमरे हैं जिसमें 681 स्टूडेंट्स रह सकते हैl इसके अतिरिक्त यहां पूर्व से ही कई अन्य हॉस्टल भी मौजूद है जिनकी कुल क्षमता लगभग 1600 है| इन दोनों हॉस्टल के साथ डीटीयू अब अपने हॉस्टल में 2600 से अधिक स्टूडेंट्स को समायोजित कर सकता हैl साथ ही यहां आने वाले दिनों में 2 नए अकेडमिक ब्लाक भी बनकर तैयार हो जाएंगेl

नवनिर्मित हॉस्टल में यह सुविधाएं है मौजूद

1. फुल फर्निशड और एयर-कंडीशन कमरे
2.  टीवी रूम  
3. इंडोर गेम एरिया
4. रीडिंग व इंटरनेट रूम
5. डाइनिंग रूम
6. एक्टिविटी रूम  
7. गेस्ट रूम

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending