महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में पिछले कई दिनों से फिर एक बार बढ़ोतरी देखने को मिली है. मुंबई समेत राज्य के कई शहरों में कोरोना के मामले फिर तेजी से सामने आने लगे है.
महराष्ट्र में कोरोना के बढ़नते मामलों ने राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. नागपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे है जिसके चलते महराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए शहर में एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.
दरअसल, नागपुर में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे है जिसको देखते हुए महराष्ट्र सरकार ने नागपुर में 15 मार्च से लेकर 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.
दरअसल, नागपुर शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1500 से अधिक मामले सामने आए है. वहीं इस आकड़े के सामने आने के बाद नागपुर में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 2 लाख 43 हजार के पार जा पुहंचा है. वहीं बात अगर नागुपर शहर में कोरोना के कारण हुई मौंत की करे तो नागुपर शहर में कोरोना के कारण 4 हजार से अधिक लोग अपनी जान गवां चके है.