IGI एयरपोर्ट पर इथोपियन नागरिक के पास से 1.9 किलोग्राम कोकीन बरामद

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक इथोपियन नागरिक से जांच के दौरान कोकीन का जखीरा बरामद हुआ है। दरअसल जांच अधिकारियों को इस व्यक्ति के पास से 29 करोड़ मूल्य की कोकीन बरामद हुई है। इस इथोपियन नागरिक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया गया है कि गिरफ्तार इथोपियन नागरिक की निजी और सामान की तलाशी के दौरान एक ट्रॉली बैग से 1.9 किलोग्राम कोकीन बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 29 करोड़ रूपये है। 

बताया जा रहा है कि इस इथोपियन नागरिक को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद पुलिस पूछताछ करेगी कि आखिर वह इसकी सप्लाई कहां करने वाला था। गौरतलब है कि दिल्ली में इस महीने दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाइजीरियन नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 21 करोड़ रूपए के मादक पदार्थ बरामद हुए थे। 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending