देश जैसे-जैसे कोरोना महामारी से जंग जीत रहा है, वैसे वैसे ही हर चीज पहले की तरह सामान्य होती दिख रही है. कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र की तरह शिक्षा के क्षेत्र को भी प्रभावित किया है, पर हालात जैसे – जैसे सुधर रहे वैसे – वैसे ही अब देश में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान खोले जाने का सिलसिला भी चल पड़ा है.
इसी कड़ी में बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी 1 मार्च से 50 प्रतिशत बच्चों के साथ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है.
विधायलयों में शत प्रतिशत शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पठन – पाठन का कार्य 1 से लेकर कक्षा 5वीं तक के बच्चों को कराना होगा. बताया गया है कि सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6 फीट की दूरी पर बैठाना अनिवार्य होगा. स्कूलों की ओर से दो – दो मास्क स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाएगा.