हरिद्वार महाकुंभ : पंजीकरण के लिए जारी की गई वेबसाइट, श्रद्धालुओं को साथ लानी पड़ेगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

महाकुंभ – 2021 का आयोजन इस बार धार्मिक नगरी हरिद्वार में होने जा रहा है. कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है और कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हर बार का ध्यान रखा जा रहा है. इसी बीच उत्तराखंड की की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने मेले में आने वाले लोगों के लिए पंजीकरण की वेबसाइट जारी कर दी है. साथ ही इस संबंध में मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वार एसओपी भी जारी कर दी गई है. कोरोना कुंभ मेले में आने वाले हर श्रद्धालु के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य रखा गया है. आपको बता दे कि मेले में आने वाले इक्छुक लोगों को पंजीकरण के बाद ही परमिट या पास मिलेगा और इसके साथ ही वे हरिद्वार में प्रवेश करे पाएंगे. मेले में आने के इक्छुक लोग https://www.haridwarkumbhmela2021.com और https://haridwarkumbhpolice2021.com पर विजिट कर कुंभ मेले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. आपको बता दे कि इससे पहले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा एसओपी जारी की गई थी और उसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भी एसओपी जारी कर कई चीजें स्पष्ट की थी. एसओपी में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी मेले में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. श्रद्धालुओं को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगा. साथ ही कहा गया है कि कोरोना रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.   

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending