पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा चुनाव 8 चरणों मे होंगे जहां इस बात का ऐलान कल चुनाव आयोग ने किया. पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखें सामने आने के बाद चुनाव प्रचार अब और तेज हो गया है.
भाजपा जमकर चुनाव प्रचार में लगी है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम और दिग्गज भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान भी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए प्रचार करेगें. आपको बता दे कि वे सीएम शिवराज सिंह चौहान कोलकाता में 28 फरवरी यानि कल भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे और लोगों से भाजपा को वोट देन की अपील करेंगे.

इसके साथ ही वे रविवार को सुबह कालीघाट मंदिर और दक्षिणेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे. गौरतलब है कि इस बार पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला टीएमसी और भाजपा के बीच नजर आ रह है. दोनों ही पार्टियां अपनी – अपनी जीत के दावे कर रही है और इन सब के बीच एक दूसरे को घेरने का सिलसिला भी लगातार दोनो पार्टियों द्वार जारी है.
आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर इस बार 8 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव 27 मार्च को होगा जहां इस दौरान 30 सीटों पर मतदान होगा.