सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा संभालेंगे विकेटकीपिंग

सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी आज बल्लेबाजी करते वक़्त चोटिल हुए ऋषभ पंत और फिर
इसकी वजह से भारतीय फील्डिंग के समय पंत की जगह अब रिद्धिमान साहा मैदान में विकेटकीपिंग करने
उतरेंगे। कमिंस की तेज रफ्तार वाली गेंद टीम इंडिया के पारी के 85वें ओवर में पंत के कोहनी पर जा लगी।
इसके बाद वह बल्लेबाजी करने में बेहद असहज हो गए। इसी वजह से इस घटना के घटित होते हीं पंत
अपनी पारी में सिर्फ 2 रन और जोड़ पाए और फिर आउट हो गए। ख़बरों के मुताबिक अब पंत के कोहनी
की स्कैनिंग होगी, और फिर स्कैन के रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला लिया जाएगा कि वह आगे के सत्र में
विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं।

224 रन पर सिमट चुकी है भारतीय टीम
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया पहली पारी में 244 रन पर हीं सिमट कर रह
गई है। बता दें कि पहली पारी में आस्ट्रेलिया को 98 रन की बढ़ोत्तरी हासिल हुई है। पहली पारी में कंगारुओं
ने 338 रन हासिल किए थे। आस्ट्रेलिया की ओर से चार विकेटों के साथ सबसे ज़्यादा विकेट तेज गेंदबाज़
पैट कमिंस ने हीं लिए हैं।
इस मैच की पहली पारी में 36 रन बनाकर आउट हो गए ऋषभ। और साथ ही साथ पंत अब कंगारुओं के
विरुद्ध 9 टेस्ट पारियों में 25 से ज्यादा रन हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं। चाहे वह
विकेटकीपिंग में ख़ास परफॉरमेंस न दिखा रहे हों मगर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में ऐसा रिकॉर्ड बनाकर
पंत ने बेहद शानदार परफॉर्म किया है।
सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक केवल 1 टेस्ट मैच ही अपने नाम कर पाई
है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending