अगर आप हरिद्वार जा रहे हैं तो वहां पर आपको हर की पौड़ी में संध्या आरती को जरूर देखना चाहिए. हर की पौड़ी में की जाने वाली संध्या आरती का एक अलौकिक अनुभव होता है और हर की पौड़ी हरिद्वार का सबसे पवित्र घाट माना जाता है. इस घाट को ब्रह्म कुंड के नाम से भी जाना जाता है, और इसका निर्माण राजा विक्रमादित्य ने अपने भाई ब्रितानी की याद में किया था, जो अक्सर गंगा नदी के तट पर ध्यान लगाते थे. साथ ही आपको बता दे कि प्रत्येक 12 वर्षों में आयोजित होने वाले कुंभ के दौरान गंगा में स्नान करने के लिए यह सबसे पवित्र और शुभ बिंदु माना जाता है.