देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जोरों शोरों से चल रहा है. पहले फेज में जहां स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया तो वहीं अब देश में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को और वैसे लोगों को कोरोना के टीके का पहला डोज लगाया जा रहा है जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और वे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.
इसी बीच आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे और उन्होंने यहां कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र की मोदी सरकार के कई मंत्री अभी तक कोरना का टीका लगवा चुके हैं.