कोरोना के मामले तेजी से देश में बढ़ते जा रहे है. इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोरोना हो गया है जिसके बाद उन्हें राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा था जिसके बाद उन्हें कोविड– 19 का टेस्ट कराया जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 20 मार्च यानि कल उन्हें नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिचल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनकी देखरेख की जा रही है. आपको बता दे कि देश में कोरोना के केस फिर से तेजी से बढ़ने लगे है जहां भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए मामले सामने आए है तो वहीं कोविड – 19 के कारण पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की मौत हो चुकी है.