हरिद्वार के समीप वनाच्छादित तलहटी में 820 वर्ग किमी को कवर करने वाला राजाजी नेशनल पार्क अपने जंगली हाथियों के लिए जाना जाता है. यह नेशनल पार्क हरिद्वार से कुछ नौ किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर आपको 23 प्रजातियों की स्तनधारियों और 315 पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा और आप यहां पर सुबह या शाम को हाथी की सवारी भी कर सकते हैं.