यहां बन रहा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, तैयारियां की जा रहीं पूरी

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में तो पहले से ही है अब दुनिया का तीसरा एवं भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुलाबी नगरी जयपुर में बनने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान क्रिकेट एकेडमी और निजी कंपनी हिंदुस्तान जीके के बीच इस को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान सबमिट 2022 के मौके पर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने आरसीए द्वारा निर्माण कराए जा रहे अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सहयोग करने की घोषणा की थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरसीएम में राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एमओयू हस्ताक्षर समारोह में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक आरसीए डॉक्टर सीपी जोशी, राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत आदि मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि आरसीए द्वारा किए गए अनुसार एमओयू होने पर स्टेडियम का नाम अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखा जाएगा। बता दें किया स्टेडियम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद में है जिसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending