यदि आप भी देश के व्यस्ततम एक्सप्रेसवे “यमुना एक्सप्रेसवे” पर दिल्ली से आगरा और आगरा से दिल्ली की यात्रा करते हैं तो खुश हो जाइए क्योकि खबर ही कुछ ऐसी है. दरअसल, एक अधिकारी द्वार दी गई जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल चुकाने के लिए लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यमुना एक्सप्रेस-वे पर Fastag की सुविधा शुरू होने जा रही है. साथ ही बताया गया है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर फास्टैग स्केनर भी चालू हो जाएगा और इसके तहत यमुना विकाश प्राधिकरण को सूचित कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर ये सुविधा फरवरी से शुरू की सकती है. गौरतलब है कि अगर ये सुविधा शुरू हो जाती है तो लोगों को काफी आसानी होगी और लोग घंटों लाइन में लगकर इंतजार करने से बच पाएंगे.