महाकुंभ – 2021 : शाही स्नान के लिए जारी होगी एसओपी, प्रशासन ने लोगों से खास अपील

इस बार कुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार में होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां जारी है. महाकुंभ – 2021 को लेकर उत्तराखण्ड की त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर केंद्र की मोदी सरकार भी लगी हुई है. कोरोना के इस काल में महाकुंभ का आयोजन सरकार के लिए एक चुनौती हैं. महाकुंभ – 2021 के मद्देनजर शाही स्नान की तिथियां भी सामने आ चुकी हैं. जैसा की आपको पता हैं कि शाही स्नान में हजारों की संख्या में सांधु संत स्नान करते है. ऐसे में कोरोना के इस काल में हो रहे आयोजन को लेकर सरकार सतर्क है. हरिद्वार में महाकुंभ – 2021 के आयोजन को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कुंभ के स्नान सकुशल संपन्न कराए जाएंगे और शाही स्नान के लिए विशेष एसओपी जारी की जाएगी. जबकि अन्य पर्व स्नान पर रियायत दी जाएगी. उत्तराखण्ड के डीजीपी ने शाही स्नान के दिन हरिद्वार के लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद कर पुलिस को सहयोग करने की अपील की है. गौरतलब है कि महाकुंभ – 2021 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. महाकुंभ – 2021 का आयोजन कोरोना काल में हो रहा है. ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस आयोजन को सफल बनान में सरकारकी मदद करे.

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending