पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है जहां बंगाल के 294 विधानसभा सीटों में से 30 सीटों पर वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद राजनीतिक पार्टियां कई सीटों पर अपने जीत के दावे कर रही है. कल गृहमंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 26 सीटों पर जीत मिलेगी. वहीं अब 30 सीटों में से 26 सीट जीतने वाले शाह के बयान पर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसा है.
ममता बनर्जी ने कहा कि आखिर भाजपा ने सभी 30 सीटों पर जीत का दावा क्यों नहीं किया या फिर उसे कांग्रेस और माकपा के लिए छोड़ दिया है. साथ ममता बनर्जी ने कहा, ‘भाजपा को एक बड़ा रसगुल्ला यानि जीरो मिलेगा. आपको बता दे कि पश्चिम बंगालम इस बार 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे है जहां पहले चरण में 30 सीटों पर चुनाव हो चुका है. पश्चिम बंगाल के चुनावों के परिणाम की घोषणा 2 मई को की जाएगी.