बंगाल में चुनावी घमासान जोरों पर है सभी राजनैतिक दल एक दूसरे को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहें हैं। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के जुबानी हमलों के बीच मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को बिना नाम लिए बीजेपी पर जबरदस्त निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के दो गुंडों के आगे बंगाल आत्मसमर्पण नहीं करेगा।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता ने कहा, ‘मैं खिलाड़ी नहीं हूं लेकिन यह जानती हूं कि खेला कैसे जाता है। पहले मैं लोकसभा में सबसे अच्छी खिलाड़ी थी, हमारा बंगाल दिल्ली के दो गुंडों के आगे समर्पण नहीं करेगा।’
बता दें कि 29 अप्रैल, गुरुवार को बंगाल में आठवें व अंतिम चरण का मतदान है इस चरण में मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम व उत्तर कोलकाता की कुल 35 सीटों के लिए चुनाव होना है।
वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे (28 अप्रैल तक) में कोरोना संक्रमण के 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।