भारत में अफगानिस्तान के राजदूत पर बड़ा आरोप, पढ़िए पूरी खबर

अफगानिस्तान में इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। तालिबान के शासन में अफगानिस्तान की जनता परेशान है। इसी बीच अब भारत में अफगान राजदूत फरीद मामोंडज़ी चर्चा में है। दरअसल, एक और जहां, मामोंडज़ी को लेकर उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़े हुए है तो वहीं अब भारत में अफगान राजदूत फरीद मामोंडज़ी पर एक बड़ा आरोप लगा है।

एक सूत्र की माने तो भारत में अफगान राजदूत फरीद मामोंडज़ी पर अफगान प्रवासियों के कल्याण के लिए आवंटित धन का गबन और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। इस सूत्र ने दावा किया है कि  मामोंडजी ने व्यक्तिगत उपयोग के लिए अवैध रूप से सऊदी अरब से एक लाख डॉलर लिए और इसे लंदन में अपने परिवार को भेज दिया।

इस सूत्र का दावा किया कि मामोंडजी ने खाद्य सहायता से लाभ उठाया और नई दिल्ली में एजेंसियों के माध्यम से अफगानिस्तान वीजा बेचे। हालांकि़ फरीद मामोंडज़ी इन आरोपों को खारिज कर चुके है। दरअसल ,इससे पहले भारत में अफगानिस्तान के राजदूत ने एक वीडियो टेप में कहा था कि उन पर लगाए गए आरोप अफवाह और बेबुनियाद हैं। इसके इतर नई दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास में  फरीद मामोंडज़ी को लेकर अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है।

दरअसल, फरीद मामोंडज़ी को लेकर तालिबान के एक टॉप लीडर ने कहा है कि  कादिर शाह अगले राजदूत होंगे। आपको बता दे कि अफगानिस्ता की तालिबानी सरकार की ओर से भले ही यह नियुक्ति की गई लेकिन अफगान राजदूत फरीद मामोंडज़ी और पिछली अशरफ गनी सरकार की ओर से नियुक्त दूसरे अधिकारियों ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। ऐसे में भारत में अफगानी राजदूत को लेकर असमंजस और भी बढ़ गया है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending