भारत के दौरे पर आ रहे हैं अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

भारत और अमेरिका के रिश्तों में हाल ही के वर्षों में काफी मजबूती आई है. दोनो देश मुश्किल की घड़ी में दिल से एकदूसरे का साथ देते है और विदेश नीति के जानकारों की माने तो आने वाले समय में भारत और अमेरिका के रिश्ते नई उचांइयों को छूएंगे. इसी बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज भारत आ रहे है जहां वे भारत के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेगें.

ऐसा माना जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच लगातार मजबूत हो रहे रिश्तों के बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का भारत आना दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगा. साथ ही बताया जा रहा है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री का ये दौरा दोनों देशों के सुरक्षा साझेदारी के महत्व के संकेत दे रहा है. आपको बता दे कि आज यानि 19 मार्च को भारत के दौर पर आ रहे है और 21 मार्च तक भारत के दौरे पर रहेंगे.   

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending