पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने आज अपना नामांकण दाखिल कर दिया है. इस सीट पर उनका मुकाबला पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से है.
ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही है और उन्होंने अपना नामांकण पहले ही दाखिल कर दिया है. वहीं आज सुवेंदु अधिकारी ने अपना नामांकण दाखिल करने से पहले नंदीग्राम में सिंहवासिनी और जानकीनाथ मंदिर में पूजा की.
वहीं मंदिर में पूजा अर्चणा करने के बाद नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के स्थानीय लोगों से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंन कहा कि मेरा यहां की जनता से पुराना नाता है. उन्होंने कहा कि में नंदीग्राम का मतदाता हूं. गौरतलब है कि कभी टीएमसी के दिग्गज नेता रहे शुवेंदु अधिकारी राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साध रहे है.

उन्होंने दिसंबर में टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा ने उन्हें ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से उतारा है और इस तरह इस विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम की सीट हाइप्रोफाइल हो गई है.
भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी का दावा है कि वे इस सीट पर सीएम ममता बनर्जी को भारी मतों से हराएंगे.