जैसे – जैसे पश्चिम बंगाल विधानभा चुनाव के पहले चरण की तारीख नजदीक आती जा रहा है राज्य में सियासी हलचल में और इजाफा होता जा रहा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी को और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व टीएमसी नेता शुवेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी ने भी आज भाजपा का दामन थाम लिया है.
आज गृहमंत्री अमित शाह की एगरा की चुनावी रैली में शिशिर अधिकारी ने भाजपा का दामन थामा है. आपको बता दे कि शिशिर अधिकारी पश्चिम बंगाल की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान रखते है और पिछले किई दिनों से ऐसी अटकले लगाई ही जा रही थी की वे भाजपा में शामिल होने वाले है. बताया जा रहा है कि शिशिर अधिकारी के बेटे शुवेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने पर टीएमसी ने शिशिर अधिकारी की अनदेखी शुरू कर दी थी जिसके बाद से ही ये उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगने लगी थी.