पहले टीएमसी और बाद में कांग्रेस – ISF के गठबंधन के बाद आखिरकार बीजेपी ने भी अपने 57 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है. इस सूची में सबसे खास नाम टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी का है जिन्हें भाजपा ने पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.
आपको बता दे कि सीएम ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. इस बात के कयास पिछले काफी दिनों से लगाए जा रहे थे कि अगर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनावी लड़ती है तो भाजपा शुवेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दे सकती है. वहीं अब नंदीग्राम में ममता बनर्जी और टीएमसी के दिग्गज नेता रहे शुवेंदु अधिकारी के एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने से पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल अब और तेज हो गई है.