बिहार : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान , जानिए क्या कहा ?

मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को बिहार में कथा करेंगे। इसको लेकर अब बिहार में सियासत भी तेज होती हुई नजर आ रही है। हाल ही में आरजेडी नेता और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बयान दिया था। इसके बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष में भी जुबानी जंग तेज होती हुई नजर आ रही है।
एक और जहां बिहार में बजरंग दल, वीएचपी और आरएसएस जैसे हिंदूवादी संगठन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर जोरों शोरों से तैयारियों में लगे हैं, वहीं इसी बीच अब बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बागेश्वर धाम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि नफरत पैदा करने की कोशिश की जाएगी आडवाणी को जिस तरह को गिरफ्तार किया गया था उसी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरजेडी द्वारा किशनगंज में आयोजित अंबेडकर पर चर्चा में शामिल होने पहुंचे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि गिरिराज सिंह क्या कहते हैं इससे कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री अगर नफरत पैदा करने कोशिश करेंगे तो जिस तरह आडवाणी जेल गए थे उस दिन शास्त्री की जेल जाएंगे।
इसके साथ ही प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री को कोई गंदा काम करने आएंगे तो बिहार इसकी इजाजत नहीं देगा बता दें कि 13 मई को पटना से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौबतपुर में 13 से 27 मई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचन करने जा रहे हैं। इसको लेकर चर्चाएं जोरों पर है और हिंदूवादी संगठन उनके तथा को लेकर जोर शोर से तैयारियां कर रहे हैं। इसी बीच अब सत्ता पक्ष और विपक्ष में पंडित शास्त्री के कथा वाचन को लेकर जुबानी जंग तेज होती हुई नजर आ रही है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending