बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है क्योकि अब दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू और अहमदाबाद के अलावा आज से हैदराबाद, पुणे और कोलकाता के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. दरअसल, दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़तरी को देखते हुए यहां लगातार विमान सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. आज यानि 28 मार्च से स्पाइसजेट ने दरभंगा से हैदराबाद, पुणे और कोलकाता जाने वाले मुसाफिर अब इन शहरों के लिए टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं. आपको बता दे कि 8 नवंबर 2020 को केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाओं की शुरुआत की गई थी. दरभंगा एयरपोर्ट से देश के इन शहरों के लिए डायरेक्ट उड़ान सेवा शुरू हो जाने से दरभंगावासी समेत पूरे बिहार के लोग खुश है. लोगों अब आसानी से कुछ ही घंटों के सफर में देश के ये प्रमुख शहर आ जा सकते है.