बिहार में पकड़ौआ विवाह का चलन नया नहीं हैं. बिहार में इस प्रकार की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. बात अगर पकड़ौआ विवाह की करे तो इसमें लड़के का विवाह उसके मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती करा दिया जाता है. पकड़ौआ विवाह में लड़को को अपहरण कर शादी करवा दिए जाने की घटना कई बार सामने चुकी है. बंदूक के बल पर लड़के की मर्जी के खिलाफ शादी करवा दिए जाने की घटना जिसे पकड़ौआ विवाह कहते है. पकड़ौआ विवाह पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है. इसी बीच पकड़ौआ विवाह की एक घटना फिर एक बार बिहार से सामने आई है. पकड़ौआ विवाह का ताजा मामला सामने आया हैं बिहार के लखीसराय जिले से जहां जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय गांव के समीप कार सवार अपराधियों ने एक युवक को अगवा कर लिया और फिर उसका विवाह करा दिया. इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद इसकी चर्चा जोरों पर है. मिली जानकारी के मुताबिक लखीसराय के गंगासराय निवासी मनोज सिंह का 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार हर दिन की तरह अपने साथियों के साथ दौड़ने के लिए अहले सुबह घर से निकला था लेकिन इसी बीच गंगासराय रेलवे लाइन के किनारे ऑल्टो कार सवार हथियार से लैस पांच अपराधियों ने शिवम को अपने कब्जे मे ले लिया और चलते बने. वहीं दोस्तों ने बताया कि शिवम के पिता किसान हैं. बताया जा रहा है कि शिवम 14 तारीख को आर्मी ज्वाइन करने वाला था. आपको बता दे कि युवक को अगवा करने के बाद उसकी शादी भी जमुई के किसी मंदिर में करा दी गई, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है. अपने साथी के अगवा होने की सूचना शिवम के दोस्तों ने परिजनों को दी, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और युवक की सकुशल वापसी की मांग की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामेल की छानबीन में जुटी हैं. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद शिवम के गांव में आक्रेश है लोग प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे है.
ReplyForward |