1. बरसात के मौसम में उड़ने वाले कीड़ों से राहत पाने के लिए घर के दरवाजों और खिड़कियों को शाम होते ही बंद कर देना सबसे अच्छा रहता है। इस बात का ध्यान रखें खिड़की और दरवाजे के बीच में जगह खाली रहती है इन दरारों को भी भरना जरूरी होता है वरना यहां से भी कीड़े अंदर आ सकते है।
2. आप बरसात के इस मौसम में कीड़ों को भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और इस गोल को कीड़ों के ऊपर छिड़कने का कार्य करें। इससे कीड़े जल्दी भाग जाएंगे
3. कीड़ो को भगाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल को कीड़ों पर छोड़के जिससे कि वे जल्द ही दूर भागते हैं।
4. बारिश के इस मौसम में घर के पौधों की सफाई भी जरूर करनी चाहिए। दरअसल, घर के पौधों में ही ये कीड़े छुप कर बैठे होते हैं और शाम होने के बाद बाहर निकलते हैं।
5. बारिश के मौसम में कचरे के डब्बे को भी बंद कर कर रखें क्योकि कचरे के डब्बे में किसी तरह के लीकेज हो तो यकीन है उसमें घर बना लेते हैं और शाम को बाहर निकल कर उड़ने लगते हैं। ऐसे में कचरे के डब्बे को ढककर और अच्छी तरह बंद करके रखना काफी जरूरी है।
ReplyForward
|