आज शुक्रवार को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने उंची छलांग लगाई जहां आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 438.12 की के तेजी के साथ 50,239 पर खुला. वहीं बात अगर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बात करे तो एनएसई का निफ्टी आज 136.60 यानि 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 14,855 के स्तर पर खुलता दिखाई दिया.
बात अगर पिछले सप्ताह की करे तो पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक के प्रोफिट में रहा जहां शुरआती कारोबार में 1023 अको की तेजी देखने को मिली तथा, 240 अंको में गिरावट और 50 शेयरो की स्थिती जस की तस बनी रही. अब देखना होगा की इस सप्ताह के आखिरी दिन यानि कल तक शेयर बाजार की स्थिती क्या रहती है.